शोध पत्र प्रकाशन हेतु सामान्य निर्देश
- लोहिया शोध मंच मानविकी एवं समाज विज्ञान का एक शोधपरक अनुष्ठान है। शोधार्थियों एवं अध्येताओं के मौलिक एवं नवीन अनुसंधानपरक रचनाएं आमंत्रित हैं।
- लोहिया शोध मंच मानविकी एवं समाज विज्ञान का एक शोधपरक अनुष्ठान है। शोधार्थियों एवं अध्येताओं के मौलिक एवं नवीन अनुसंधानपरक रचनाएं आमंत्रित हैं।
- रचना कम्प्यूटर से मुद्रित होनी चाहिए और साथ में उसकी सी0डी0 भी प्रेषित की जानी चाहिए।
- शोध पत्र/आलेख लिखते समय संदर्भों का स्पष्ट उल्लेख करे/पुस्तक/पत्र पत्रिकाओं का संदर्भ प्रकाशन वर्ष, प्रकाशक एवं संस्करण का उल्लेख करना आवश्यक है।
- यदि शोधपत्र/आलेख बड़ा है तो सम्पादक मण्डल को उसमें संसोधन, संक्षिप्तीकरण करने का अधिकार होगा।
- लेखक को इस बात की घोषणा साथ में भेजनी होगी कि उसकी रचना मौलिक है एवं उसका प्रकाशन न तो कहीं अन्यत्र प्रकाशित हुआ है और न ही उसे अन्यत्र प्रकाशनार्थ प्रेषित किया गया है।
- किसी भी दशा में शोध-पत्र/आलेख की प्रति वापस नहीं की जाएगी।
- शोध पत्र/आलेख के प्रकाशन हेतु उसे रजिस्टर्ड डाक द्वारा ’सम्पादक-लोहिया शोध मंच माधवनगर, बरेली (क्रिस्टल कालोनी के सामने) पो0आ0 रूहेलखण्ड वि0वि0 कैम्पस, बरेली (उ0प्र0) (243006) पर प्रेषित किया जाना चाहिए।
- रेफ्रीपाॅलिसी- च्तम त्मअपमू चवसपबल के अन्तर्गत रेफ्री बोर्ड में सम्मिलित विषय विशेषज्ञ के पास शोध पत्र भेजा जाता है। जो शीर्षक सारांश, सन्दर्भ के आधार पर शोध आलेख का मूल्यांकन करके अपनी संस्तुति भेजते हैं। विषय विशेषज्ञ की संस्तुति पर ही जरनल में शोध पत्र प्रकाशित होता है।
उद्देश्य –
- अन्तर विषयक शोध को बढ़ावा देना।
- मूल अनुसंधान लेखों का प्रकाशन करना।
- वैज्ञानिक दृष्टि से किये गये नये व महत्वपूर्ण विकासों की जानकारी तथा शोध सम्बन्धी मूल लेख एवं पत्रों का प्रकाशन करना।
- शोध की प्रवृत्ति में वृद्धि करना तथा गुणवत्ता पूर्ण शोध पत्रों का प्रकाशन करना ही मूल उद्देश्य है।